पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत उस पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार (7 अप्रैल) को दावा किया कि उनकी सरकार के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत की योजना 16 से 20 अप्रैल के बीच देश पर एक और हमले की है। पाकिस्तान अखबर ‘डॉन’ के अनुसार मुल्तान में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत एक नयी योजना बना रहा है।’’ अखबार ने कुरैशी के हवाले से कहा कि तैयारियां की जा रही हैं, और पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमले के आसार हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, 16 से 20 अप्रैल के बीच कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक नए हादसा ताना-बाना रचा जा सकता है और इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ उनके कार्रवाई को सही ठहराना तथा इस्लामाबाद के खिलाफ राजनयिक दबाव बढ़ाना होगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। उस हमले सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। बढ़ते आक्रोश के बीच, भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया। उसे ध्वस्त कर दिया था। बताया गया था कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविर पर किए गए हमले में सैंकड़ों आतंकी और आतंकियों को प्रशिक्षण देने वाले मारे गए थे।
भारत द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला करने के बाद पाकिस्तान वायुसेना की ओर से भी भारत में नुकसान पहुंचाने की असफल कोशिश की गई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ दिया था। भारतीय वायुसेना ने दावा किया था कि पाकिस्तान के एक एफ 16 विमान को मार गिराया गया था। हालांकि, इस घटना में भारत का भी एक मिग 21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पाकिस्तान में जा गिरे थे, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बाद में उन्हें सकुशल वापस भारत को सौंप दिया गया था। (भाषा इनपुट के साथ)