आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में नई सरकार बन गई है। आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) देश के नए राष्ट्रपति बने हैं। इससे पहले PML-N के नेता शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पाकिस्तान के वर्तमान हालातों को देखते हुए मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी वेतन ना लेने की घोषणा की है। जरदारी के इस कदम में देश के नए गृहमंत्री ने भी साथ देने का फैसला किया है।

रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले 68 वर्षीय जरदारी की पार्टी पीपीपी ने ‘X’ पर लिखा कि चुनौतीपूर्ण हालातों को देखते हुए मदद के लिए ये फैसला किया गया है। इससे देश के राजस्व पर बोझ नहीं पड़ेगा। राष्ट्रपति सचिवालय प्रेस विंग ने मंगलवार को कहा, ‘राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खजाने पर बोझ नहीं डालना जरूरी समझा और अपना वेतन छोड़ना पसंद किया।’

जरदारी पाकिस्तान के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक

गौरतलब है कि आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 1.8 अरब डॉलर है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति जरदारी के नक्शेकदम पर चलते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी अपना वेतन छोड़ने का फैसला किया है। एक्स पर नकवी ने लिखा, “वह हर संभव तरीके से देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है।”

कितना है पाकिस्तान के राष्ट्रपति का वेतन?

पाकिस्तान की संसद द्वारा राष्ट्रपति के लिए जो वेतन तय किया गया है उसके मुताबिक, इस पद पर आसीन व्यक्ति को हर महीने 8,46,550 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाता है। यह वेतन 2018 में संसद द्वारा तय किया गया था।

गौरतलब है कि चीन समेत कई देशों के कर्ज के जाल में फंसा पाकिस्तान कंगाली की कगार पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद के बाद भी हालात बदहाल होते जा रहे हैं। महंगाई के कहर से परेशान जनता खाने-पीने के साथ ही रोजमर्रा के सामानों के लिए भी परेशान हो रही है।

इससे पहले पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहबाज शरीफ कैबिनेट के 19 मंत्रियों को शपथ दिलाई। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री शरीफ सहित अन्य लोग शामिल हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कैबिनेट के लिए 19 नामों की सिफारिश की थी। हालांकि नए मंत्रियों के पोर्टफोलियो की घोषणा अभी नहीं की गई है।