Azam Swati Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक नेता ने चौंकाने वाला दावा किया है। पीटीआई के सीनेटर आजम स्वाति ने आरोप लगाया है कि राजनेता ने दावा किया कि उनकी पत्नी को एक प्राइवेट वीडियो मिला है जिसमें दंपति को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया गया, कपड़े उतारे गए और उनका मज़ाक उड़ाया गया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आजम स्वाति पत्रकारों को अपनी आपबीती बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी ने शनिवार (5 नवंबर) रात उन्हें सूचित किया कि किसी ने उन्हें एक अज्ञात नंबर से फेक घटिया वीडियो भेजा है।

आपत्तिजनक वीडियो पत्नी को भेजने का आरोप: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पीटीआई के सीनेटर आजम स्वाति ने मुल्क के ताकतवर लोगों पर दंपति का एक आपत्तिजनक वीडियो उनकी पत्नी को भेजने का आरोप लगाया। स्वाति ने दावा किया कि उनकी पत्नी को एक अनजान नंबर से एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा गया जिसमें वह और उनकी पत्नी नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अधिक जानकारी मुहैया नहीं करा सकते क्योंकि ‘देश की बेटियां सुन रही हैं।’

FIA ने बताया फेक वीडियो: हालांकि फेडेरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी (FIA) ने दावा किया कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो का फॉरेंसिक विश्लेषण किया गया है और पता चला है कि यह वीडियो फेक है। FIA ने कहा कि सीनेटर के इस मामले में जांच की जरूरत है और उन्हें इसके लिए औपचारिक रूप से एक आवेदन करना चाहिए।

इमरान खान ने मांगी माफी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर सांसद आजम स्वाति और उनकी पत्नी से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं पाकिस्तान की ओर से सांसद और उनकी पत्नी स्वाती से माफी मांगता हूं।”

इमरान खान ने लिखा, “पाकिस्तान का आधार मानवीय गरिमा के इस्लामिक नैतिक मूल्य, परिवार का सम्मान और चादर और चारदावारी है। देश में आजम स्वाति के साथ जो हुआ, वह इन सभी मूल्यों का घोर उल्लंघन है। वीडियो में उनकी पत्नी की निजनता का हनन किया गया है। यह निंदनीय है। किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस (CJP) से मामले में स्वत: संज्ञान लेने की मांग करता हूं।”