पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़े अल-कादिर-ट्रस्ट मामले में मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को 1 जून तक जमानत दे दी है। कोर्ट ने एनएबी को आदेश दिया है कि बुशरा बेगम को गिरफ्तार नहीं किया जाए। वहीं कोर्ट में इमरान खान को लेकर एंटी टेरिरज्म कोर्ट में 8 मामलों में जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। इमरान ने एनएबी के समन का एक लिखित जवाब भेजकर 23 मई को पेश होने का वादा किया था। इमरान खान का दावा है कि मंगलवार को इस्लामाबाद में जमानत के लिए पेश होने पर 80 प्रतिशत संभावना है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है।
8 मामलों में होनी है सुनवाई
इमरान खान को इस्लामाबाद की एंटी-टेररिज्म कोर्ट में भी पेश होना है। इन पर कुल 8 मामले दर्ज हैं। इन सभी में उन्हें जमानत लेनी होगी। इससे पहले इमरान को अपनी गिरफ्तारी का भी डर सता रहा है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मंगलवार को, मैं जमानत के लिए इस्लामाबाद में पेश होने वाला हूं और 80 प्रतिशत संभावना है कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देश में अब कानून का राज नहीं है। हम जंगल के कानून की ओर बढ़ रहे हैं।’ इमरान ने अपने समर्थकों से मंगलवार को गिरफ्तार होने पर शांत रहने की अपील की है।
‘विरोधी खत्म करना चाहते हैं मेरी पार्टी’
इमरान खान ने कहा कि 9 मई को मेरी गिरफ्तारी के बाद आगजनी को बहाना बनाया जा रहा है। 9 मई को राज्य की इमारतों और सेना के प्रतिष्ठानों पर हिंसा और आगजनी की गई। इसी को गिरफ्तारी के बाद उस प्रतिक्रिया का इस्तेमाल पार्टी को खत्म करने के लिए कर रहे हैं। यह दावा करते हुए कि सैकड़ों महिलाओं और बच्चों को जेल में डाल दिया गया है। डॉन की खबर के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि उनकी जान को अभी भी खतरा है, पीटीआई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि उनकी हत्या के लिए एक धार्मिक उन्मादी का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे कि पंजाब के पूर्व राज्यपाल की हत्या की गई थी।