Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी सीट पर जीत गए हैं। वह लाहौर की एनए-123 से उम्मीदार थे। जानकारी के मुताबिक, उन्हें 63953 वोटों से जीत हासिल हुई है।
खबर यह भी है कि खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान के निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर कब्जा कर लिया है। खान की पीटीआई के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है।
बता दें, पाकिस्तान में गुरुवार को वोटिंग खत्म होने के बाद अब वोटों की गिनती जारी है। लगभग 12 करोड़ मतदाताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया था। वहीं कई जगहों पर हिंसा की भी खबरें आई थीं। पाक में कई घंटे तक मतदान रोका गया था। इस दौरान विरोध होने लगा तो चुनाव आयोग ने जल्द परिणाम घोषित करने के आदेश दिए हैं।
फिलहाल, इमरान खान की पीटीआई ने 5 सीटें जीतीं हैं। नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने 4 सीटें जीतीं और पीपीपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की हैं।
पाकिस्तान में अब तक किसी प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं कार्यकाल
पाकिस्तान के निर्माण के समय से अब तक 76 साल के इतिहास में पाकिस्तान में 29 प्रधानमंत्री हुए हैं। हालांकि अब तक एक भी प्रधानमंत्री ने अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा नहीं किया है। 29 में से 18 प्रधानमंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप, सैन्य तख्तापलट और राजनीतिक दलों की आपसी फूट के कारण पद छोड़ना पड़ा। 11 अन्य प्रधानमंत्री काफी कम समय के लिए इस पद पर नियुक्त हुए। ये कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने। पाकिस्तान में कुछ साल ऐसे भी बीते जब एक ही साल में कई प्रधानमंत्रियों ने सत्ता संभाली और बाद में उन्हें उसी साल पद भी छोड़ना पड़ा।
पाकिस्तान में तीन बार लग चुका सैन्य शासन
पाकिस्तान की शासन व्यवस्था पर शुरुआत से ही सेना का हस्तक्षेप रहा है। पाकिस्तान में अब तक तीन बार सैन्य शासन लग चुका है। पहली बार साल 1956 से 1971, 1977 से 1988 तक और फिर 1999 से 2008 तक सैन्य शासन के अधीन रहा है। सैन्य शासन के दौरान भी कुछ प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए, लेकिन वो भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।