Pakistan Election 2018 Polls, Results, Predictions, Candidates List, Parties: पाकिस्तान में बुधवार यानी 25 जुलाई को ढेर सारी अनिश्चितताओं के बीच आम चुनाव होने जा रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान की जनता अपने भविष्य के लिए मतदान केंद्रों में जाकर वोट डालेगी। पिछले करीब दो महीनों से चल रहे प्रचार-प्रसार के दौर के बाद अब सारा फैसला जनता के हाथों में है। जनता ही यह निर्णय करेगी कि वह अपना भविष्य क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान और उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ को सौंपेगी या पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज’ (पीएमएल-एन) के हाथों में देगी, जिसके अध्यक्ष इस वक्त नवाज के छोटे भाई शाहबाज शरीफ हैं। या फिर पाकिस्तान की जनता इन दोनों पार्टियों की बजाय आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो की ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (पीपीपी) को चुनेगी, इसका फैसला कल यानी 25 जुलाई को जनता कर देगी।

पाकिस्तान चुनाव से जुड़ी कुछ अहम बातें आपको जानना बेहद जरूरी है। यहां पढ़ें पाकिस्तान आम चुनाव सें जुड़ीं 10 अहम बातें-

1. नई सरकार और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए 25 जुलाई सुबह छह बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी।

2. चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान शाम 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे और रात करीब 2 बजे तक नतीजों का अच्छा खासा आइडिया हमारे सामने आ जाएगा।

3. आम चुनाव में पाकिस्तान की संसद की 342 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दलों के 3,459 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पूरी 342 सीटों पर 3765 मतदाता मैदान में हैं।

4. आम चुनाव 2018 के लिए करीब 10.50 करोड़ मतदाताओं का नाम रजिस्टर्ड है। जिनमें से लगभग 4 करोड़ 60 मतदाता महिलाएं हैं, तो वहीं करीब 5 करोड़ 90 लाख मतदाता पुरुष हैं।

5. चुनाव में रजिस्टर्ड पार्टियां 110 हैं और मतदान के लिए करीब 85,000 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पिछले चुनाव जो कि 2013 में हुआ था 55 फीसदी वोटिंग हुई थी।

6. पाकिस्तान के चार प्रांतों (सिंध, बलोचिस्तान, पंजाब और पख्तूनख्वा) और केंद्र में मुख्य तौर पर मुकबला पीएमएल-एन, इमरान खान की पाकिस्तान-ए-तहरीक (पीटीआई), पीपीपी के बीच होगा।

7. लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया, लेकिन तबतक पाकिस्तान में उथल-पुथल थी, जिसमें चुनाव में आगे माने जाने वाले इमरान खान ने नवाज शरीफ पर लगातार हमले शुरू कर दिए। नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया।

8. भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ अडियाल जेल में बंद हैं। शरीफ भले ही चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन पीएमएल-एन का मुख्य चेहरा हैं।

9. चुनाव के दिन लगभग 16 लाख कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। लगभग पांच लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जिनमें 2,02,100 पंजाब और इस्लामाबाद में तथा 1,00,500 पुलिसकर्मी सिंध में तैनात होंगे।

10. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, सिंध में 5,878, पंजाब और इस्लामाबाद में 5,487, खैबर पख्तूनख्वा में 3,874 और संघशासित जनजातीय संघ (एफएटीए) तथा बलूचिस्तान में 1,768 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)