पाकिस्तान उन 65 हजार नागरिकों को विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत देगा जिनके नाम उसने देश नहीं छोड़ने वालों की सूची में डाल रखे थे । हालांकि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नाम अभी भी सूची से नहीं हटाया गया है ।

मुशर्रफ के विदेश जाने पर अदालत ने रोक लगाई हुई है। इस फैसले का ऐलान गृह मामलों के मंत्री निसार अली खान ने कल किया। हजारों लोगों को उग्रवाद से लेकर मामूली घरेलू विवादों के कारणों से वर्षों से एक्जिट कंट्रोल लिस्ट :ईसीएल: और वीजा की काली सूची में डाला हुआ था।

खान ने कहा कि गहन समीक्षा के बाद सरकार ने 4,987 नामों को ईसीएल में हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन व्यक्तियों को ईसीएल में रखा गया है जो इसमें तीन साल से कम वक्त से हैं या उनका संबंध उग्रवादियों से है या न्यायालय ने उनके विदेश जाने पर रोक लगाई हुई है।

उन्होंने कहा कि ईसीएल में सुधार करने के अलावा, 59,603 व्यक्तियों के नाम पासपोर्ट कालीसूची में से भी हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ईसीएल में नामों को रक्षा संस्थानों, खुफिया एंजेसियों या उच्चतर न्यायापालिका की अनुशंसा पर ही शामिल किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि ईसीएल एक मजाक बन गया था और जिन लोगों के मंत्रालय में संपर्क होते हैं वे रसूख का इस्तेमाल कर मामूली घरेलू मुद्दों पर भी नामों को ईसीएल में शामिल करा दिया करते थे।