US Attacks Iran Nuclear Sites: अमेरिका के द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान का भी बयान आ गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “अमेरिका के द्वारा ईरान पर किया गया हमला सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।” पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि ईरान के पास UN चार्टर के तहत खुद की रक्षा करने का अधिकार है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के जोखिम को लेकर बेहद चिंतित है। मंत्रालय ने कहा, “ईरान के खिलाफ जारी आक्रामकता बेहद परेशान करने वाली है। अगर तनाव बढ़ता है तो इस इलाके और उससे आगे के लिए भी इसके गंभीर नतीजे होंगे।”

US Attacks Iran News LIVE Updates:

अमेरिका के हमले के बाद तेज हुई जंग

बताना होगा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फ़हान पर हमला किया है। इसके बाद ईरान और इजरायल के बीच जंग तेज हो गई है। ईरान ने तेल अवीव पर मिसाइलें दागी हैं तो तेल अवीव ने उसे इसका जवाब भी दिया है।

इस्लामाबाद ने कहा, “हम आम लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए इस संघर्ष को खत्म करने पर जोर देते हैं। सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषकर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करना चाहिए।” पाकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सिद्धांतों के मुताबिक बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटना चाहिए।

अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, तीन परमाणु ठिकानों पर गिराए बम

याद दिलाना होगा कि पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष के दौरान भूमिका के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार 2026 दिए जाने का समर्थन करता है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें नोबेल पुरस्कार चार या पांच बार मिलना चाहिए था।

ईरान और पाकिस्तान के हैं पुराने रिश्ते

बताना होगा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच 900 किमी. की लंबी सीमा है। दोनों ही देश इस्लामिक मुल्क हैं और दोनों के बीच पुराने संबंध हैं। ईरान की ही तरह पाकिस्तान भी गाजा में इजरायल के हवाई हमलों का लंबे वक्त से विरोध करता रहा है हालांकि ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर कई बार झड़पें भी हुई हैं। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर ईरान और इजरायल के बीच युद्ध बढ़ता है तो पाकिस्तान की इसमें क्या भूमिका होगी?

यह भी पढ़ें- कौन हैं अमेरिका और इजरायल को चुनौती देने वाले अयातुल्लाह अली खामेनेई? मदरसे से की है पढ़ाई