पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ना सिर्फ पाकिस्तान सरकार अपने आपको असहज महसूस करेगी बल्कि उसके ऊपर लग रहे आरोपों पर मुहर भी लग जाएगी। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने मौजूदा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि ‘लोकतंत्र’ के नाम पर देश ‘राजशाही शासन’ की तरह चल रहा है। चीफ जस्टिस जमाली ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के महत्वकांक्षी आॅरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन केस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘कोर्ट यह बात लगातार कहता आ रहा है कि देश में लोकतंत्र के नाम पर राजशाही शासन चल रहा है। अब यह लोगों के उपर निर्भर करता है कि वे उन लोगों के खिलाफ खड़े हों जिनको उन्होंने वोट देकर चुना था।’

आॅरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन केस में पांच जजों वाली पीठ की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायाधीश जमाली ने कहा कि देश में लोकतंत्र के नाम पर मजाक चल रहा है। यहां शासन के नाम पर एक बहुत ही खराब सरकार प्रचलन में है। जस्टिस जमाली ने कहा कि सरकार सहित अन्य सभी संस्थानों को संविधान के तहत ही काम करना चाहिए, जिससे अच्छा शासन दिया जा सके। इससे पहले भी पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) अनवर ज़हीर जमाली ने एक बयान में कहा था कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थों की खातिर आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं।

वीडियो: PAK को ज़रूरी जानकारी देने वाला J&K पुलिस आॅफिसर बर्खास्त

पिछले महीने न्यू ज्यूडिशियल ईयर के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था, ‘प्राय: आतंकी हमलों में विदेशी ताकतों का हाथ होता है लेकिन बेहद दुख की बात ये है कि ऐसे खतरनाक आतंकी को उनकी कारगुजारियों को अंजाम देने के लिए देश के भीतर से भी समर्थन मिलता है।’ उन्होंने कहा था कि न्यायाधीश और वकील समुदायों के लोगों को भी न्याय सुनिश्चित करने के दौरान आतंकवादियों की तरफ से निशाना बनाया जाता है।

Read Also: पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश अनवर ज़हीर जमाली ने भारत आने से इंकार किया