पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में एविएशन (उड्डयन) मंत्री गुलाम सरवर खान को सोमवार को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अथॉरिटी ने रोक लिया। विदेशी यात्रा के लिए वह अपना पासपोर्ट साथ नहीं लाए थे। दरअसल गुलाम सरवर तुर्की जाने के लिए जब विमान में सवार हो रहे थे तभी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। चूंकि इमिग्रेशन डेस्क पर उन्होंने खुद के पासपोर्ट की जगह पत्नी का पासपोर्ट दिखाया। इसके बाद प्रोटोकॉल टीम केंद्रीय मंत्री के घर से तय समय में उनका पासपोर्ट लाई जिसके बाद वह तुर्की जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए।

इसी साल की शुरुआत में सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कराची से इस्लामाबाद जाने वाली फ्लाइट चढ़ने के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान उनके सिर में मामूली चोटें आईं। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त एक डॉक्टर भी वहीं मौजूद थे जिन्होंने तुरंत फर्स्ट एड मुहैया कराई और बीपी-पल्स को सामान्य किया। बताया जाता है कि गवर्नर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के चलते मूर्छित होकर गिर पड़े।

गौरतलब है कि खुद के पासपोर्ट के बजाय पत्नी का पासपोर्ट एयरपोर्ट पर पहुंचने के चलते गुलाम सरवर खान सोशल मीडिया मे खासे ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार नायला इनायत ने इस बाबत एक ट्वीट में भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तानी एविएशन मिनिस्टर इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर रोक लिए गए क्योंकि वो अपना पासपोर्ट नहीं लाए थे। रुको… मजे की बात ये है कि तुर्की की उड़ान के दौरान सरवर ने इमिग्रेशन ऑथिरिटी को पत्नी का पासपोर्ट दिखा दिया।’

उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं। मनीषा सरकार ट्वीट कर लिखती हैं, ‘मजाकिया।’ अभिषेक लिखते हैं, ‘क्योंकि निकाह के बाद हम दो, एक जान और एक पासपोर्ट। फिर गलत क्या है।’ आर्चर लिखते हैं, ‘और इनको कश्मीर चाहिए।’ हालांकि एक यूजर ने नायला इनायत को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘यह एक गलती थी। हमेशा विदेशों में पाकिस्तान को बदनाम करती रहती हैं।’