पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में रात भर हुए पाकिस्तानी हवाई हमले में 30 लोग मारे गए। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि न्यूज एजेंसी एपी से बातचीत में लोकल पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी तालिबान लड़ाकों द्वारा कथित तौर पर एक परिसर में रखे गए बम बनाने के सामान में विस्फोट के कारण आतंकवादियों और नागरिकों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए।
एपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में हुआ और इससे आसपास के कई घर नष्ट हो गए। एपी को लोकल पुलिस अधिकारी जफर खान ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 10 नागरिक और कम से कम 14 आतंकवादी भी मारे गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जगह विस्फोट हुआ है, वहां दो स्थानीय पाकिस्तानी तालिबान कमांडरों- अमन गुल और मसूद खान ने ठिकाने बना लिए थे। वे इस परिसर का इस्तेमाल बम बनाने के कारखाने के रूप में कर रहे थे। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी जफर खान ने आतंकवादियों पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने हाल ही में अन्य जिलों की मस्जिदों में हथियार जमा कर रखे हैं।
लोकल लोग बोले- पाकिस्तानी फाइटर जेल ने की बमबारी
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इलाके में हुए धमाके पाकिस्तानी फाइटर जेट से हुई बमबारी का नतीजा है। एमू टीवी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि मरने वाले सभी लोग आम नागरिक है। खैबर पख्तूनख्वा में यह हमला हाल ही में दक्षिणी वजीरिस्तान में टीटीपी द्वारा किए गए एक घात हमले के बाद हुआ है। इसमें कम से कम 12 सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हुए थे। आतंकवादियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
यह भी पढ़ें: भारत के दबाव का असर? पन्नू का करीबी खालिस्तानी आतंकी कनाडा में गिरफ्तार