भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकियों से ही परेशान है। पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है। पाकिस्तानी सेना भी लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को दो अलग-अलग ऑपरेशन में 17 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टर से गनशिप के जरिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। देश के अशांत इलाके खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन बन्नू और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में चलाए गए।
17 आतंकियों को पाकिस्तानी बलों ने मार गिराया
बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में हाफिज गुलबहादुर गुट से जुड़े 12 आतंकवादियों को हेलिकॉप्टरों ने उनके परिसर पर हमला कर मार गिराया। दूसरा ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली के हासो खेल इलाके में चलाया गया, जहां पांच आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों की तस्वीरें भी जारी कीं।
ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों के लिए अतिरिक्त बल पहुंच रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी जिलों में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों के खिलाफ ये ऑपरेशन है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है।
पीछे हटे PTI समर्थक, अज्ञात जगह पर छिपे बुशरा बीबी और अली अमीन
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लगातार आतंकी कर रहे हमले
बता दें कि 10 दिन पहले ही उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली इलाके में यात्री वैन पर बंदूक से किए गए हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी। हमला कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाकर किया गया था। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने इस हमले के बाद बताया था कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबाइली इलाके में बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी की।
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चेक पोस्ट में टक्कर मार दी थी और इस दौरान छह हमलावर भी मारे गए।