पाकिस्तान में एक अमेरिकी ब्लॉगर को एक मंत्री पर रेप का आरोप लगाने की सजा देश छोड़ने से चुकानी पड़ रही है। पाकिस्तान ने विवादास्पद अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया रिची को 15 दिन के अंदर देश छोड़कर जाने के लिए कह दिया है। पाकिस्तान ने उनकी वीजा अवधि बढ़ाने की अर्जी बुधवार को खारिज कर दी और उन्हें 15 दिनों के अंदर देश छोड़ कर जाने का निर्देश दिया।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने देश में उनके ठहरने की स्थिति के बारे में अधिकारियों से एक अंतिम फैसला करने को कहा, जिसके बाद पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक मंत्रालय ने रिची को 15 दिनों के अंदर देश छोड़ कर जाने को कहा है क्योंकि उनका वीजा नहीं बढ़ाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके एक याचिकाकर्ता इफ्तिखार अहमद ने कहा था कि रिची एक विदेशी नागिरक हैं और पाकिस्तान में बगैर वैध वीजा के रह रही हैं।
#ZardarisFilthyPPP keeps threatening me. Why? Because they know that over the years I have been raped/assaulted by men in the highest ranks of PPP. They don’t want the world to know.
I have decided to go live on facebook in approximately 30 minutes & continue to tell my story.
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
उन्होंने रिची को स्वदेश भेजने की भी मांग की थी। रिची ने जून में अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट करके आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने उनसे बलात्कार किया था। रिची ने साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और एक अन्य पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया था कि दोनों ने 2011 उनके साथ मारपीट की।
(भाषा इनपुट्स के साथ)