अमेरिका ने भारत पर 50 % टैरिफ का ऐलान किया है। जहां एक तरफ अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खबर है कि वहां के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। इस यात्रा का मतलब इस बात के संकेत हैं कि इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान पर टैरिफ दर कम करने पेशकश की है और साथ ही पाकिस्तान में तेल भंडारों का पता लगाने की योजना भी बनाई है।

बीते बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात (एक्सपोर्ट) पर 25 % अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया, और आगामी 27 अगस्त तक 25 % टैरिफ और लगाई जा सकती है। दरअसल रूस से भारत कच्चा तेल खरीदता है जिसको लेकर अमेरिका भड़का हुआ है। इस बात को लेकर ट्रंप ने कई बार चेतावनी भी दी थी कि रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ट्रंप ने ये भी कहा था कि रूसी तेल खरीदने वाले अन्य देश भी इसके लिए तैयार रहें।

टैरिफ को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी थी प्रतिक्रिया

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाई जा रही 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा है कि रूसी तेल के आयात को लेकर अमेरिका द्वारा कही गई बात पूरी तरह अनुचित और अविवेकपूर्ण है। ‘हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारा आयात बाजार की स्थिति पर आधारित है और 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है।’

‘पीएम ने 100% सही मैसेज दिया है’, ट्रंप टैरिफ पर प्रधानमंत्री के साथ खड़े हुए कृषि से जुड़े एक्सपर्ट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल मुनीर ने जून में भी अमेरिका का दौरा किया था। उस समय मुनीर ने वाशिंगटन के व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ लंच भी किया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट की मानें तो जून की यात्रा के दौरान ही मुनीर ने ये संकेत दिए थे कि वो इस साल के अंत तक अमेरिका फिर वापस जाने की उम्मीद कर रहे हैं।