Pakistan Threat Nuclear: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव के हालत हैं। पाकिस्तान को भारत से संभावित एक्शन का डर भी सता रहा है। ऐसे में लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच पाकिस्तान की तरफ से लगातार परमाणु बम की गीदड़भभकियां आ रही हैं। अब रूस में बैठे पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा है कि अगर भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हमला होगा तो पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथिया से भी जवाब देगा।
दरअसल, रूसी टेलीविज़न चैनल RT से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि हमारे पास भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना की पुख्ता जानकारी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लीक हुए दस्तावेज़ों में पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर हमले की योजना बनाई गई है। इससे हमें लगता है कि हमला करीब है और कभी भी हो सकता है।
सिंधु जल संधि को लेकर कह दी एक्ट ऑफ वॉर की बात
मोहम्मद खालिद जमील ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब देगा, जिसमें पारंपरिक और परमाणु हथियार दोनों शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। इसको लेकर जमाली ने कहा कि अगर भारत निचले हिस्से के पानी को रोकता है, मोड़ता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा और इसका जवाब पूरे बल से दिया जाएगा।
भागने की फिराक में थे 5 लश्कर आतंकी, दावे के बाद कोलंबो एयरपोर्ट पर चेकिंग; पहलगाम कनेक्शन?
तनाव कम करने को लेकर दिया प्रस्ताव
दिलचस्प बात यह भी है कि पहले जमाली ने भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी दी लेकिन फिर उनके सुर अचानक ही बदल भी गए। जमाली ने यह भी कहा कि दोनों ही देश परमाणु शक्ति से संपन्न है। इसलिए तनाव को कम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कश्मीर हमले की तटस्थ और विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय जांच की फिर से मांग की और इसमें चीन और रूस की भागीदारी की उम्मीद जताई।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना की बढ़ेगी ताकत, नई एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगी सरकार
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की आक्रामक रणनीति
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर दिन प्रतिदिन कूटनीतिक एक्शन लिए जा रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है। सिंधु जल संधि को रद्द करने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्ते भी तोड़ लिए हैं। पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।
पीएम मोदी ने आतंकियों के मददगारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।