पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से छह नाईयों (बाल काटने वाले) का अपहरण करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि हत्या करने में शामिल लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। हत्या से पहले नाइयों का अपहरण किया गया था और उसके बाद उन्हें गोली मार दी गई।
एआरवाई न्यूज ने मंगलवार को बताया कि यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में हुई है।
क्या है मामला?
स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतक नाई पंजाब प्रांत के थे और लोकल मार्केट में अपनी दुकानें चलाते थे। उन्होंने कहा कि उनका एक दिन पहले अपहरण कर लिया गया था और उनके शव मंगलवार को बरामद किए गए। फिलहाल किसी ने भी इन हत्याओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
बढ़ रहा आतंकवाद
यह मामला ऐसे समय में हुआ है जब प्रांत बढ़ते आतंकवाद के कारण बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से जूझ रहा है, ऐसे समय में जब देश में फरवरी के महीने में चुनाव भी होने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के इस इलाके में ऐसी घटनाओं में काफि बढ़ोतरी हुई है।
हाल ही में पाकिस्तान विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित आतंकवादी गतिविधियों की लहर से प्रभावित हुआ है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) थिंक टैंक की हालिया रिपोर्ट के मुयाबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत नवंबर में आतंकवादी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित था, जिसमें 54 मौतें और कई हमले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई नए आतंकी संगठनों ने अलग-अलग हमलों की ज़िम्मेदारी ली हैं। पाकिस्तान में अगले महीने की 8 तारीख को आम चुनाव होने हैं, सभी परत्यों के उम्मीदवार अपने पर्चे भर रहे हैं।