आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी एक मीडिया एजेंसी ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा है कि अमेरिका में फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक गे क्लब में हुए नरसंहार को आईएस के एक लड़ाके ने अंजाम दिया। एक सूत्र के हवाले से इसने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ओरलैंडो, फ्लोरिडा में समलैंगिकों के एक नाइट क्लब को निशाना बनाने वाला हमला इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके ने किया था जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए और घायल हुए ।’’

आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक ने और कोई ब्योरा नहीं दिया। अमेरिकी मीडिया ने खबर दी कि अफगान मूल के अमेरिकी नागरिक उमर मतीन ने जिहादी संगठन आईएस के प्रति निष्ठा व्यक्त की थी ।