अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के ओरलैंडो में समलैंगिको के नाइटक्लब ‘पल्स’ में गोलीबारी कर 49 लोगों की हत्या करने वाले 29 साल के उमर मतीन बचपन से ही सेक्स और हिंसा की बातें करता था। यह बात उसके स्कूल के रिकॉर्डों से पता चली है। हाईस्कूल पूरा होने से पहले उसे लड़ाई-झगड़ा और सहपाठियों को चोट पहुंचाने समेत कई गलतियों की वजह से 48 दिन के लिए स्कूल से निलंबित किया जा चुका था। वहीं मतीन की पूर्व पत्नी ने कहा है कि हो सकता है कि वग समलैंगिक हो।

इस बात को कई साल बीत जाने के बाद दूसरे लोग भी उमर मतीन के खराब व्यवहार से परेशान होते रहे। इनमें एक बारटेंडर भी शामिल थी। उसने कहा कि करीब एक दशक पहले मतीन उसका पीछा करता था। उसने इन्हें कई असहज कर देने वाले फेसबुक संदेश भी भेजे थे। इसके बाद उन्होंने मतीन को सोशल नेटवर्क पर ब्लॉक कर दिया था। पल्स नाइटक्लब पर मतीन के हमले में 49 लोग मारे गए और 53 घायल हो गए थे। रविवार को हुए इस हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई में मतीन मारा गया था।

साल 1991 में जब मतीन के माता-पिता न्यूयार्क सिटी से अटलांटिक तट पर स्थित पोर्ट सेंट लूसी में आए तो उसका दाखिला फ्लोरिडा के पब्लिक स्कूल में कराया गया। मार्टिन काउंटी हाईस्कूल के सेवानिवृत्त डीन डैन एली ने कहा कि शिक्षक उसकी मदद नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘हमने उसे समझाने की कोशिश की, उसे उसके तरीकों की गलतियां दिखाने की कोशिश की लेकिन इससे कभी भी हमारी उम्मीद के मुताबिक नतीजा नहीं मिला।’ तीसरी कक्षा के शिक्षक ने मतीन के अभद्र व्यवहार के बारे में लिखा था और सातवीं कक्षा में स्कूल प्रशासन ने दूसरे छात्रों के साथ उसके झगड़ों को रोकने के लिए उसे दूसरी कक्षा में भेज दिया था।

मतीन के वयस्क हो जाने के बाद भी उसके व्यवहार में ऐसी कुछ चीजें मौजूद रहीं। उसकी पहली पत्नी सितोरा यसुफी ने शिकायत की थी कि वह उसे पीटता है। सितोरा को उसके समलैंगिक होने की आशंका थी। सितोरा का वह शायद समलैंगिक रहा हो, लेकिन गुस्से और शर्म के कारण अपनी वास्तविक पहचान छुपाई हो। सितोरा का कहना है कि मतीन ने बताया था कि वह शादी से पहले अकसर नाइटक्लब जाता था, लेकिन यह नहीं बताया कि वे गे-क्लब थे। एफबीआइ अन सूचनाओं की भी जांच कर रही है कि मतीन कई बार गे-क्लब गया था और गे-डेटिंग ऐप का भी इस्तेमाल किया था। पल्स क्लब के मालिकों का कहना है कि मतीन कई बार क्लब आया था। सितोरा और मतीन 2008 में मिले थे और 2009 में दोनों से शादी कर ली।
जिस सिक्योरिटी कंपनी में वह काम करता था, उसने मतीन द्वारा अल्पसंख्यकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने पर उसका स्थानांतरण कर दिया था।

वहीं मतीन के पिता सादिक मतीन के मुताबिक उनके बेटे ने किसी दूसरी तरह की घृणा के कारण ऐसा किया। उन्होंने ‘एनबीसी न्यूज’ को बताया था कि हाल ही में उनके बेटे ने दो पुरुषों को चुंबन करते देखा था। वह इस बात से व्यथित था क्योंकि उसका तीन साल का बेटा भी उसके साथ था। उन्होंने कहा, ‘वे एक दूसरे को चूम रहे थे और स्पर्श कर रहे थे। इस पर उसने कहा, ‘वहां देखिए। मेरे बेटे के सामने वे लोग ऐसा कर रहे हैं।’ मतीन के पिता ने कहा कि इस घटना का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। खबर के मुताबिक एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मतीन के पिता एक मुखर अफगान राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। लेकिन 2013 और 2014 में जब एफबीआइ ने उनके बेटे को लेकर जांच की तो उन्होंने उसमें कोई भूमिका नहीं निभाई।