जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आज यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘‘अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच’’ की। बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ हर बार ऐसा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच ‘‘अब थकाने वाली’’ होती जा रही है। हवाई अड्डे से किए गए कई ट्वीट में उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी ‘‘अचानक’’ सेकंडरी आव्रजन जांच की गई। उन्होंने कहा, ‘‘तीन यात्राओं में तीसरी बार….अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं।’’ उमर ने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पड़े और यह हर बार होता है।’’ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उमर न्यूयॉर्क में हैं। उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैंने अभी दो घंटे होल्डिंग एरिया में बिताए और ऐसा हर बार होता है। शाहरुख खान की तरह मैं टाइम पास करने के लिए पोकेमॉन भी नहीं पकड़ता। अमेरिका में लैंड करते ही एक और ”रैंडम” सेकंडरी आव्रजन जांच। तीन यात्राओं में तीसरी बार, अब इससे थकान होने लगी है। मैं यहां न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बोलने आया हूं लेकिन अब मेरी इच्छा यही है कि काश मैं घर पर ही रहा होता। दो घंटे पूरी तरह बर्बाद हो गए।”
भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले शाहिद अफरीदी, देखें वीडियो:
I'm here to speak at an event organised by NYU but I almost wish I'd stayed at home instead. Ah well, that's two hours well & truly wasted!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2016
I just spent TWO hours in a holding area & this happens EVERY time. Unlike @iamsrk I don't even catch Pokemon to pass the time.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2016
गाैरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी इसी साल 11 अगस्त को लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया था। गुस्साए शाहरुख ने तब ट्वीट किया था, ”मैं सुरक्षा एजेंसी और उनके द्वारा की जाने वाली जांच को पूरी तरह से समझता हूं और उसकी इज्जत भी करता हूं लेकिन हर बार यूएस इमिग्रेशन पर रोका जाना मुझे सच में बहुत बुरा लगता है।” शाहरुख के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। इससे पहले 2012 में भी शाहरुख को रोककर रखा गया था। तब उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे तक रुकना पड़ा था।
शाहरुख ने खुद को रोके जाने वाली घटना पर कहा था कि उन्हें सुरक्षा जांच में लगे अधिकारियों से कोई परेशानी नहीं है लेकिन बिना बात के घंटों इंतजार करना उन्हें अजीब लगता है। अपने दूसरे ट्वीट में शाहरुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह रोके जाने के वक्त पोकेमॉन गो गेम खेलकर टाइम पास कर रहे हैं।