ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों पर अब एक और बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। वैज्ञानिकों को रियो में समुद्र किनारे और झील के पास ‘सुपर बै‍क्‍टीरिया’ मिला है। जिस झील में यह बैक्‍टीरिया मिला है उसमें रोविंग और केनाइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। रियो ओलंपिक्‍स 5 अगस्‍त से शुरू होंगे।

ताजा खोजबीन के बाद से पर्यटकों के रियो में सबसे पसंदीदा जगहों को लेकर चिंताएं खड़ी हो गई हैं। जो बैक्‍टीरिया मिला है वह सामान्‍यत: अस्‍पतालों में मिलता है। 2014 में छपी एक स्‍टडी के अनुसार गुआनबारा बे में यह बैक्‍टीरिया मिला है। यहां पर सेलिंग और विंड सर्फिंग प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा इपानेमा, लेबलॉन, बोटाफोगो और फ्लेमेंगो में भी यह बैक्‍टीरिया मिला है। इके चलते गेस्‍ट्रोइंटेस्‍टीनल, फेफड़ों और रक्‍त धमनियों की बीमारी हो सकती है। रिसर्च के अनुसार इस बैक्‍टीरिया से पीडि़त मरीजों में से आधे मारे जाते हैं।

रियो की केंद्रीय यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रेनाटा पिकाओ ने बताया कि देश में आधारभूत सेनिटेशन की जरूरत है। इसकी कमी के चलते रियो बीच प्रदूषित हो चुके हैं। ऐसे बेक्‍टीरिया समुद्र में नहीं होना चाहिए। अस्‍पतालों का कचरा नदियों के जरिए समुद्र में पहुंच रहा है। रियो केंद्रीय यूनिवर्सिटी की जांच में सामने आया था कि सबसे ज्‍यादा बेक्‍टीरिया बोटाफोगो बीच पर पाए गए।

ब्राजील ने जब ओलंपिक्‍स के लिए दावेदारी पेश की थी उस समय वादा किया गया था कि शहर की नालियों और नदियों को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। लेकिन यह नहीं हो पाया और अब यह शमर्नाक बन चुका है।