उत्‍तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अपनी नई तस्वीर के कारण फिर से चर्चाओं में हैं। सामने आई इस तस्‍वीर में किम जोंग उन काफी दुबले नजर आ रहे हैं कि उन्‍हें पहचान पाना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि यह तस्‍वीर उत्‍तर कोरिया की सत्‍तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमिटी के एक बैठक के दौरान ली गई थी।

किम जोंग उन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। इसके पहले उन्होंने अपना वजन घटा लिया था जिसको लेकर दुनियाभर में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। किम जोंग उन की हालिया तस्वीर उत्‍तर कोरिया की सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी द्वारा जारी की गई है। हालांकि, इस बैठक के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

37 वर्षीय किम जोंग उन अपने चाचा की मौत के बाद पहली बार दुनिया के सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग-उन का वजन पिछले साल 139 किलोग्राम था, लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह ने 2021 में अपना वजन 20 किलोग्राम वजन कम किया है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, किम जोंग उन देश में भोजन की कमी के कारण कम खाना खा रहे हैं। किम ने देश के नागरिकों से भी हालात सामान्य न होने तक कम खाने की अपील की थी।

किम जोंग के काफी समय से दिखाई न देने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, पार्टी की बैठक में नजर आने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। वहीं, सरकारी अधिकारियों ने भी दावा किया है कि किम पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

किम ने हंसने-रोने तक पर लगा दी थी पाबंदी

दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने अजीबो-गरीब नियम बनाने और उन्हें देश में लागू कराने लिए जाने जाते हैं। पिछले दिनों, किम जोंग उन ने पूरे देश में 11 दिन के लिए लोगों के हंसने, रोने, शॉपिंग करने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी थी। इसका कारण उनके पिता ‘किम जोंग इल’ की 10वीं बरसी थी। इस दौरान लोगों को प्रतिबंधों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी।