उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को सोमवार (9 मई) को सत्तारूढ़ पार्टी की एक दुर्लभ शीर्ष स्तरीय बैठक में वर्कर्स पार्टी का अध्यक्ष पद सौंपा गया। देश के वास्तविक शासनाध्यक्ष किम योंग नाम ने इस पद की घोषणा की। विदेशी पत्रकारों ने पार्टी कांग्रेस में कार्यवाही को संक्षिप्त रूप में देखा। ऐसी कोई बैठक पिछले 36 साल में पहली बार हुई है।
साल 1948 में उत्तर कोरिया की स्थापना के बाद वंशानुगत शासन की तीसरी पीढ़ी के नेता किम इससे पहले पार्टी के प्रथम सचिव थे। उनकी नई नियुक्ति कांग्रेस में उनके अधिकार को और मजबूत करेगी जिसे इस युवा नेता के लिए ताजपोशी के तौर पर देखा जा रहा है। वह साल 2011 में उस वक्त सत्ता में आए थे जब उनके पिता किम जोंग इल की मृत्यु हो गई थी। मौजूदा नेता के दादा और देश के संस्थापक नेता किम इल सुंग 1994 में अपनी मृत्यु हो जाने के बावजूद राष्ट्र के सर्वकालिक अध्यक्ष बने रहेंगे।