उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की पत्नी और उनकी प्रभावशाली चाची को बुधवार को जनता के बीच देखा गया जहां वे लूनर न्यू ईयर की छुट्टी का जश्न मनाने के लिए राजधानी प्योंगयांग के मंसुदे आर्ट थिएटर में एक कला प्रदर्शन में शामिल हुए थे। यह किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू की लगभग पांच महीनों में पहली उपस्थिति थी।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार री को 9 सितंबर 2021 को किम जोंग उन के साथ सार्वजनिक जगह पर देखा गया था। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से लिखा कि जब किम जोंग उन अपनी पत्नी री के साथ थिएटर में स्वागत संगीत के बीच दिखाई दिए तो दर्शकों ने हुर्रे के नारे लगाए। किम जॉन की पत्नी री को पारंपरिक लाल और काले हनबोक ड्रेस में देखा गया। शो के दौरान हुआ वो किम के साथ बातचीत कर रही थी और मुस्कुरा रहीं थीं। इस जोड़े को दूसरे कलाकारों के साथ हाथ मिलाते और तस्वीरें खिंचाते भी देखा गया।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बुधवार को बताया कि किम और उनकी पत्नी के मंगलवार के कंसर्ट के लिए प्योंगयांग के विशाल मैन्सुडे आर्ट थिएटर में पहुंचने के बाद ‘‘जोरदार स्वागत’’ किया गया। केसीएनए ने बताया कि दर्शकों ने इस बात की सराहना की कि किम ‘‘लोगों के आदर्शों और प्रसन्नता तथा शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की आकांक्षा को वास्तविकता में बदलकर देश में एक नयी दुनिया और एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
उत्तर कोरियाई टीवी ने मंगलवार को एक नयी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया कि किम एक सफेद घोड़े पर सवार होकर एक जंगल से गुजर रहे हैं जो देश पर उनके परिवार के वंशवादी शासन से जुड़ा प्रतीक है। यह डॉक्यूमेंट्री 2021 में वायरस रोधी अभियानों, निर्माण परियोजनाओं और हथियार विकसित करने समेत हासिल की गयी उनकी कथित उपलब्धियों पर बनायी गयी है।
टीवी क्लिप में किम जोंग उन की चाची और सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी Kim Kyung Hui को भी दिखाया गया जो जनवरी 2020 के बाद पहली बार री के बगल में बैठे हुए दिखाई दिए। किम के सत्ता में आने के बाद शुरुआती वर्षों में Kim Kyong Hui एक प्रमुख व्यक्ति थे। लेकिन किम की चाची के शक्तिशाली पति को 2013 में राजद्रोह के आरोप में मौत की सजा का आदेश देने के बाद मीडिया से गायब हो गए थे।
पिछले साल फरवरी में एक कंसर्ट में हिस्सा लेने से पहले वह स्वास्थ्य और संबंधित गर्भावस्था की अटकलों को लेकर करीब 1 साल तक देश की मीडिया से अनुपस्थित रही थी।
राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) ने दक्षिण कोरिया के लॉमेकर्स से कहा है कि वह कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाहरी गतिविधियों से दूर रहती हैं, लेकिन अपने बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रही हैं। जासूसी एजेंसी का मानना है किम और री के तीन बच्चे हैं लेकिन उनके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। उत्तर कोरिया ने अभी तक किसी भी कोरोना के मामले की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है और यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है।