Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध टालने, रूस-यूक्रेन और ईरान-इजराइल जैसे विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें नोबेल पीस प्राइज नहीं मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मिलकर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा गणराज्य के बीच एक शानदार संधि की व्यवस्था की है। यह युद्ध अन्य युद्धों से भी ज्यादा हिंसक रक्तपात और मौत के लिए जाना जाता है और दशकों तक चलता रहा है।’

इसमें कहा गया, ‘यह अफ्रीका के लिए एक महान दिन है और स्पष्ट रूप से कहें तो विश्व के लिए एक महान दिन है।’ सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, ‘चाहे मैं कुछ भी करूं, लेकिन लोग जानते हैं और यही मेरे लिए मायने रखता है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे इसके लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा , मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे सर्बिया और कोसोवो के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।’

ट्रंप के फोन कॉल के बाद भी अमेरिकी क्यों नहीं गए मोदी?

मुझे नोबल पीस प्राइज नहीं मिलेगा – डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, ‘मुझे मिस्र और इथियोपिया के बीच शांति बनाए रखने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘और मुझे मध्य पूर्व में अब्राहम समझौते के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, जो यदि सब कुछ ठीक रहा तो अतिरिक्त देशों के साइन से भर जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नहीं, मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा , चाहे मैं कुछ भी करूं, रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान सहित, परिणाम जो भी हों, लेकिन लोग जानते हैं और यही मेरे लिए मायने रखता है।’

पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबल पीस प्राइज के लिए किया नॉमिनेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है। पाकिस्तान सरकार ने एक्स पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान सरकार ने 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के नाम की सिफारिश की है। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान उनके निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम की औपचारिक रूप से 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश करने का फैसला किया है।’  सीजफायर में शामिल थे भारत-पाकिस्तान के दो ‘स्मार्ट नेता’