सीरिया स्टेट टेलेविजन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क के नजदीक मिदान पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार को 9 साल ने खुद को आत्मघाती सुसाइडर बम से खुद को उड़ा लिया। अल वतन डेली के मुताबिक दमिश्क के मिदान में हुई इस घटना में 3 पुलिस ऑफीसर्स भी घायल हुए हैं। इस बच्ची ने एक ऐसा बेल्ट कैरी कर रखा था, जो आत्मघाती विस्फोटकों से लदा हुआ था। सीरिया स्टेंट एजेंसी सना के मुताबिक दमिश्क के नजदीकी क्षेत्र मिदान पुलिस स्टेशन के हवाले से कहा गया है कि इससे पहले भी यहां एक आतंकी विस्फोट को अंजाम दिया जा चुका है। एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि एक छोटी लड़की पहले पुलिस स्टेशन में प्रवेश करती है इसके बाद वो वहां बाथरूम के लिए पूछती है। तभी वहां सबकी नजर उसके विस्फोटकों से लदे बेल्ट पर पड़ती है। युद्ध और मानव अधिकार की मोनिटरिंग करने वालों का कहना है कि मिदान में पहले भी एक आतंकी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें से कई लोगों को क्षति पहुंची थी। इस हमले के दौरान जिन लोगों की जानें गई थीं अब तक न ही उनकी रिपोर्ट आई है और न ही इस घटना की असली वजह पता चली है। इस दरमियान विद्रोहियों ने रॉकेट और मोर्टार से पूरी राजधानी में हमले किए थे। आपको बता दें 2012 में भी सुसाइड बॉम्बर द्वारा किए हमले में करीब 26 लोगों की जान गई थी। वहीं 2011 से अब तक 310,000 से ज्यादा लोग इसी तरह की घटनाओं में अपनी जान गवां चुके हैं।
बता दें कि हाल ही सीरियाई सरकार ने पूर्वी अलेप्पो से लोगों की निकासी शुक्रवार सुबह बहाल होने के कुछ ही घंटों बाद स्थगित करते हुए कहा कि विद्रोहियों ने एक स्थान पर काफिले पर गोलीबारी की। यह सरकारी मीडिया के हवाले से आई थी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निकासी पर रोक कितने समय तक रहेगी, या क्या यह संघर्षविराम समझौता में देर करेगा। दरअसल, समझौते के तहत हजारों बाशिंदों और विद्रोही लड़ाकों को विपक्ष नियंत्रित इलाकों में निकासी कराना है। इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं।
वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए सीरिया शांति पहल की घोषणा करते हुए कहा कि वह और उनके तुर्की समकक्ष दमिश्क एवं कजाखस्तान के विपक्षी के बीच शांति वार्ता के लिए काम कर रहे हैं। सीरियाई सेना ने निकासी प्रक्रिया रोक दी है, क्योंकि विद्रोहियों ने संघर्ष विराम समझौता का उल्लंघन किया। हिजबुल्ला के सैनिक असद के बलों की ओर से सीरियाई संघर्ष में लड़ रहे हैं।