जिंदगी में कैसी-कैसी मुसीबतें आती हैं और कैसी-कैसी घटनाएं हो जाती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता है। कुछ हादसे और घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनका दर्द पूरे समाज को हिला कर रख देता है। कुछ ऐसा ही अमेरिका साउथ कैरौलिना में हुआ। 30 अप्रैल को वहां एक शादी के दौरान जैसे ही दुल्हन और दूल्हा अपने वेडिंग रिसेप्शन पर जाने के लिए कार में सवार हुए, तभी नशे में धुत एक युवती दूसरी तरफ से कार ड्राइव करते हुए आई और उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। पांच घंटे पहले हुई शादी की खुशियां घोर दुख में बदल गईं।
घटना के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई कार
34 साल की दुल्हन सामंथा हचिन्सन की शादी एरिक के साथ हुई थी। जिस वक्त वे दोनों लोग रिसेप्शन में जाने के लिए कार में सवार हुए तभी नशे में गाड़ी चलाती हुई एक युवती ने आकर उनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि नवविवाहित जोड़े की गाड़ी काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई।
नवविवाहित जोड़े का विवाह कार्यक्रम समुद्र तट पर आयोजित किया गया था। इस दौरान सभी लोग खुशियां मना रहे थे। विवाह कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे लोग रिसेप्शन के लिए गोल्फ कार्ट क्लब जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही यह क्रूर घटना हो गई। इससे वहां मातम छा गया।
अमेरिका में दो लापता नाबालिगों की तलाश के दौरान मिले सात शव
उधर, अमेरिका के ओकलाहोमा के एक ग्रामीण इलाके में प्राधिकारियों को दो लापता नाबालिगों की खोज में एक घर की तलाशी के दौरान सात लोगों के शव मिले। ओकलाहोमा प्रांत जांच ब्यूरो के प्रवक्ता गेराल्ड डेविडसन ने बताया कि शव सोमवार को ओकलाहोमा शहर से करीब 145 किलोमीटर पूर्व स्थित हेनरीटा नगर के समीप मिले। इस नगर की आबादी करीब 6,000 है। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सक को मृतकों की पहचान करनी होगी लेकिन प्राधिकारी अब लापता किशारों या वे जिस व्यक्ति के साथ थे, उसकी तलाश नहीं कर रहे हैं। ओकमुल्गी काउंटी के शेरिफ एडी राइस ने मृतकों की पहचान की पुष्टि करने, शव कहां मिले या वहां से बरामद किसी भी हथियार के बारे में बताने से इनकार कर दिया।