न्यूयॉर्क के एक व्यस्त पड़ोसी इलाके में रविवार (18 सितंबर) को हुए शक्तिशाली विस्फोट में 29 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कि यह ‘इरादतन कृत्य’ उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए वैश्विक नेताओं के यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले अंजाम दिया गया है। इस धमाके से कुछ ही घंटे पहले न्यूजर्सी में कचरे के डिब्बे में एक पाइप बम विस्फोट हुआ था। मौजूदा विस्फोट मैनहटन के चेल्सा इलाके में 23वीं स्ट्रीट एवं 6वें एवेन्यू पर हुआ है। यह एक व्यस्त आवासीय एवं व्यावसायिक इलाका है, जहां पर्यटकों और शहर के निवासियों का आना-जाना लगा रहता है। यह विस्फोट शनिवार (17 सितंबर) स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे हुआ।

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को विस्फोट की जानकारी दे दी गई है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि हमले में घायल लोगों की संख्या अब 29 हो गई है लेकिन किसी को भी जान का खतरा मौजूद नहीं है। हालांकि एक व्यक्ति की हालत ‘गंभीर’ है। ब्लासियो ने मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैनहटन में जिस दूसरे स्थान पर विस्फोट हुआ है, उसकी जांच जारी है। मेयर ने इस विस्फोट को एक ‘इरादतन कृत्य’ करार दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस समय आतंकी तार जुड़े होने का कोई साक्ष्य नहीं है।

मेयर ने कहा कि शहर में ‘एक बेहद गंभीर घटना’ हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस समय आतंकी तार जुड़े होने’ की कोई सूचना नहीं है। हालांकि शुरूआती संकेत दर्शाते हैं कि यह एक ‘इरादतन कृत्य’ था। उन्होंने कहा, ‘इस समय किसी आतंकी संगठन से कोई विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी नहीं मिली है।’ न्यूयॉर्क सिटी के नए पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने कहा कि ‘विस्फोट की सटीक वजह का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है’ और पुलिस विभाग, एफबीआई, बम निरोधक दस्ता एवं आतंकवाद-रोधी विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस छठे एवं सातवें एवेन्यू के बीच स्थित 27वीं स्ट्रीट पर ‘दूसरे विस्फोट स्थल’ का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। स्थानीय एवं संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से सीएनएन ने खबर दी कि दूसरे विस्फोट स्थल पर पाया गया उपकरण एक प्रेशर कुकर जान पड़ता है और उसमें तार लटके हैं। पुलिस ने जांच जारी होने की जानकारी देते हुए लोगों से उस क्षेत्र में जाने से बचने के लिए कहा। मेयर ने यह भी कहा कि इस समय इस विस्फोट का दिन के समय न्यूजर्सी में कचरे के डिब्बे में हुए विस्फोट से कोई ‘विशेष जुड़ाव’ नहीं दिखाई दे रहा।

अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके में और आसपास के क्षेत्रों में ‘सघन खोज’ की जा रही है। उन्होंने इस विस्फोट के गैस के कारण होने की बात को खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति (ओबामा) को न्यूयॉर्क सिटी में हुए विस्फोट की जानकारी दे दी गई है। इसकी वजह की जांच जारी है। आगे जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति को उससे अवगत कराया जाएगा।’ ओबामा का आज (रविवार, 18 सितंबर) न्यूयॉर्क जाने का कार्यक्रम है। उन्हें सोमवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में शिरकत करने के लिए अगले कुछ दिन तक शहर में रहना है।