नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता दहल का बुधवार को निधन हो गया है। वह 69 वर्ष की थीं। काठमांडू स्थित माय रिपब्लिका की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह उनके ऑक्सीजन का लेवल कम होने के बाद उन्हें काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीता दहल को ब्लड प्रेशर बढ़ गया था और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। बुधवार (12 जुलाई) को सुबह 8 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया, उन्हें 8:30 बजे मृत घोषित किया गया।
किस बीमारी के रहते हुआ सीता दहल का निधन
प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता सहल लंबे समय से प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy), डायबिटीज मेलिटस-II और हाइपरटेंशन ( Diabetes Mellitus-II and Hypertension) से पीड़ित थीं।
बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के बाद उन्हें थापाथली में नॉरविक अस्पताल लाया गया था, जहां उनका निधन हो गया है।
नेपाल मीडिया क मुताबिक प्रधानमंत्री दहल के निजी चिकित्सक प्रोफेसर डॉ. युवराज शर्मा ने यह जानकारी साझा की है कि सीता दहल को बुधवार सुबह 8 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ था।
भारत में हुआ था इलाज
सीता दहल का 2021 में भारत में इलाज हुआ था। उन्होंने 2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिंस अस्पताल में भी इलाज कराया था और उससे पहले जून 2018 में उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर भी ले जाया गया था।
प्रधानमंत्री दहल के सचिवालय के मुताबिक, सीता दहल का पार्थिव शरीर अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पेरिसडांडा, कोटेश्वर में रखा जाएगा। सचिवालय के मुताबिक अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे पशुपति आर्यघाट पर होगा।