Nepal Air Crash: नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा में रविवार (15 जनवरी) को हुए विमान हादसे में कुल 72 लोगों की जान गई है। वहीं 16 जनवरी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि नेपाल (Nepal) में विमान दुर्घटना के बाद चार लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। बता दें कि विमान के ब्लैक बॉक्स (Black Box) को बरामद कर लिया गया है।

ब्लैक बॉक्स को सीएएएन को सौंप दिया गया:

इसको लेकर पीटीआई ने यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स को दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है। ब्लैक बॉक्स को नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) को सौंप दिया गया है। बता दें कि हादसे के बाद बचाव कार्य कर रहे लोगों में से एक ने बताया कि येती एयरलाइंस द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान में कुल 72 लोग सवार थे। जिसमें से 68 शवों को बरामद किया गया है।

विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर से क्या है ATR 72 का कनेक्शन:

सीरियम फ्लीट्स के आंकड़ों के अनुसार नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए ATR 72 एयरक्राफ्ट को विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने साल 2007 में खरीदा था। मालूम हो कि माल्या ने इसे जानी-मानी फ्रेंच- इटैलियन रीजनल एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी ATR से खरीदा था। विमान बेड़े, उसके उपकरण और लागत को ट्रैक करने वाली सीरियम फ्लीट्स के डेटा के मुताबिक 9N-एएनसी विमान बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया था।

वहीं 2007 से 6 साल बाद इसे थाईलैंड की Nok एयर द्वारा खरीदा गया था। इसके बाद 2019 में नेपाल की यति एयरलाइंस को बेच दिया गया था। वहीं सीरियम फ्लीट्स डेटा के मुताबिक विमान को इन्वेस्टेक बैंक द्वारा प्रबंधित किया गया था। नेपाल के विमानन इतिहास में इस तरह का पहला उदाहरण था कि ऐसा मॉडल दुर्घटना का शिकार हुआ है।

5 भारतीय भी शामिल:

बता दें कि नेपाल विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल थे। जिसमें से चार भारतीय नेपाल (Nepal) के पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग का लुत्फ उठाने की प्लानिंग कर रहे थे।