Nepal Air Crash: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) सुबह की शुरुआत हादसे की खबर से हुई। पोखरा में विमान हादसे की खबर से नेपाल समेत भारत (India) में भी सनसनी मच गई। बता दें कि क्रैश हुए विमान (Plane Crash) में shera is back। जिसमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में कुल 68 लोगों की मौत हुई है। हादसे में पाचों भारतीयों की जान गई है।
पैराग्लाइंडिंग करने वाले थे:
बता दें कि पांच में से चार भारतीय नेपाल (Nepal) के पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग का लुत्फ उठाने की प्लानिंग कर रहे थे। उनके इस योजना की जानकारी पोखरा में एक स्थानीय नागरिक ने दी। गौरतलब है कि यति एअरलाइन का एक विमान मध्य नेपाल के पोखरा शहर में एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यति एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में मौजूद पांचों भारतीयों की पहचान सोनू जायसवाल (35), अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। इनमें से सोनू यूपी के वाराणसी का रहने वाला था।
पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला भी गए थे:
गौरतलब है कि पांचों में से चार शुक्रवार (13 जनवरी) को ही काठमांडू पहुंचे थे। वहीं दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिला निवासी अजय कुमार शाह ने जानकारी दी कि चारों भारतीय पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हम एक ही वाहन में सवार होकर भारत से काठमांडू आए थे। पोखरा के लिए निकलने से पहले वे पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला और फिर होटल डिस्कवरी ऑफ थामेल में रुके थे।
अजय कुमार ने बताया कि चारों पोखरा से गोरखपुर के रास्ते भारत लौटने की तैयारी में थी। हालांकि पोखरा एयरपोर्ट में लैंड करने से पहले ही विमान में सवार पांचों भारतीय दुर्घटना में जान गवां बैठे।
पीएम मोदी ने जताया दुख:
वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ की तरफ से एक ट्वीट में लिखा गया, “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जानें चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”