नेपाल में नौ सितंबर को ‘जेन जेड’ के विरोध प्रदर्शनों के दौरान गंभीर रूप से झुलसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी को आगे के इलाज के लिए भारत लाया गया है। हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान काठमांडू के दल्लू क्षेत्र स्थित खनल के आवास में भीड़ ने आग लगा दी थी, जिससे उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गई थीं।
घटना में 15 प्रतिशत तक झुलस चुकीं चित्रकार का कीर्तिपुर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। परिवार ने बताया कि उनका लेफ्ट हाथ पूरी तरह जल चुका है और धुएं के कारण फेफड़ों पर असर पड़ने से उन्हें सीने में संक्रमण हो गया है। चिकित्सकों की सिफारिश पर उन्हें आगे के इलाज के लिए नयी दिल्ली लाया गया। खनल 2011 में फरवरी से अगस्त तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे।
नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की ने निर्वाचन आयोग के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। कार्की (73) के 12 सितंबर को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के साथ देश में जारी राजनीतिक अनिश्चितता का दौर खत्म हो गया।
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के मुद्दे को लेकर युवाओं के नेतृत्व में अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और नए चुनाव कराने के लिए पांच मार्च की तारीख की घोषणा की।
अधिकारियों के अनुसार, सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कार्की और कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राम प्रसाद भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आवश्यक कानूनी संशोधनों, चुनाव प्रबंधन, संसाधन जुटाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
बैठक में शामिल कानून मंत्री अनिल कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि चर्चा का मुख्य विषय चुनाव तैयारियों में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी मुद्दे की पहचान करना और उसका समाधान करना था। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने इसे आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में सरकार के साथ प्रारंभिक बातचीत बताया। उन्होंने कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों इस बात पर सहमत हुए कि नए चुनाव निर्धारित समय पर कराए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: नेपाल के वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा, VIDEO आया सामने
