पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ न्यूयॉर्क में अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

‘डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्य देश भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं से कह रहे हैं कि वे महासभा में अपने संबोधन के दौरान टकराव वाला रुख नहीं रखें। शरीफ और मोदी अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग ले सकते हैं।

राजनयिक सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा कि शरीफ और मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात ‘कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है।’ मोदी ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन के दौरान ‘आतंकवाद के साये’ के बिना पाकिस्तान के साथ गंभीर द्विपक्षीय संवाद का प्रस्ताव दिया था तथा उन्होंने इसके लिए इस्लामाबाद से उचित माहौल तैयार करने को कहा था। मोदी के इस बयान से पहले शरीफ ने कश्मीर में जनमत संग्रह पर जोर दिया था।