पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीज जकारिया ने भारत के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि कश्मीर विवाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान का कश्मीर कलह के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

Read Also: कश्मीर: PDP MLA ने कहा- हमें न सुरक्षा है न बुलेटप्रूफ वाहन, बाहर नहीं निकल सकते

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक जकारी ने कहा, “कश्मीर विवाद अतर्राष्ट्रीय संज्ञान में है। यह भारत का आंतरिक मुद्दा नहीं हैं। इस तरह का बयान देना संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा काउंसिल के प्रस्ताव का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के भारतीय हिस्से में इस वक्त जो हालात हैं वह इस बात को साफ तौर पर बयां करते हैं कि कश्मीरी क्या चाहते हैं, अपनी अलग पहचान। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर आक्रामक कूटनीति करने का फैसला किया है।

Read Also: कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद ने सभी कूटनीतिज्ञों को, खास तौर से वे जो महत्वपूर्ण देशों में हैं, को कश्मीर के हालातों के बारे में बताने को कहा गया है।