Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। नया मामला यहां के मैमनसिंह और दिनाजपुर से सामने आया है, जहां दो दिनों में उपद्रवियों ने तीन हिंदू मंदिरों पर हमला बोलकर जमकर तोड़फोड़ की। इन उपद्रवियों ने मंदिरों की 8 मूर्तियां तक तोड़ डालीं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अन्य सभी फरार हैं। मुल्क में अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर मोहम्मद यूनुस सरकार (Muhammad Yunus Government) की वैश्विक स्तर पर आलोचना हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मैमनसिंह के हलुआघाट उप जिले में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को तोड़ दिया गया था। मंदिर के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारी अबुल खैर ने बताया कि उपद्रवियों ने शुक्रवार को शाकुई संघ में बोंडेरपारा मंदिर की दो मूर्तियों को तोड़ा था। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में न तो अभी कोई केस दर्ज किया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
दो दिन, में तोड़ी 8 मूर्तियां
बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के मुताबिक, अराजक तत्वों ने गुरुवार को एक अन्य घटना में बेलडोरा संघ में पोलाशकंद काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया। पुलिस ने अलालुद्दीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। इसी तरह दो दिनों में तीन मंदिरों पर किए गए हमलों में उपद्रवियों ने 8 मूर्तियों को खंडित किया है लेकिन गिरफ्तारी केवल एक शख्स की ही हुई है।
ऐसा काम तो कभी नहीं देखा- मंदिर कमेटी अध्यक्ष
बांग्लादेश के ही दिनाजपुर इलाके के बीरगंज उप-जिले में मंगलवार को झारबारी शासन काली मंदिर में पांच मूर्तियों को तोड़ दिया गया था। इस मामले में मंदिर की कमेटी अध्यक्ष जनार्दन रॉय ने कहा कि है कि हमने यहां ऐसा गलत काम कभी नहीं देखा। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच प्रभारी अधिकारी अब्दुल गफूर को सौंपी गई है।
शेख हसीना के कार्यकर्ताओं को ठिाकाने लगा रही मोहम्मद यूनुस सरकार
हिंदुओं के खिलाफ अब तक 2200 हमले
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार अत्यार की खबरें सामने आती रही हैं। भारत सरकार की तरफ से संसद में बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों के अब तक 2200 मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से कार्रवाई की मांग भी करती रही है।
बता दें कि भारत में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला दिया था। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न का लिखित जवाब दिया था और बताया था कि पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों की संख्या 112 थी।
विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग रखी है। बांग्लादेश से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।