वाशिंगटन में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस पुअर्तो रिको स्टेफनी डेल ने 116 कंटेस्टेंट को हराकर 2016 का यह खिताब अपने नाम किया है। मिस वर्ल्ड की ऑफीसियल वेबसाइट के मुताबिक पिछले साल की विनर रह चुकीं स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना रेयेस रैमीरेज जबकि तीसरे स्थान पर मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला रहीं। इसके अलावा मिस फिलीपींस और मिस केन्या भी टॉप 10 में शामिल रहीं। लेकिन मिस इंडिया रह चुकीं प्रियदर्शिनी चटर्जी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई। इनसे पहले 1975 में यह खिताब विलनेलिया मर्सेड ( Wilnelia Merced) ने जीता था। यामी पुअर्तो रिको में यह खिताब 41 साल बाद वापस लौटा है। लिहादा ऐसे में यह पुअर्तो रिको के लिए बेहद खास मौका है।




