मेक्सिको में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि मध्य मेक्सिको में सोमवार को आपात स्थिति में उतरने का प्रयास करते समय एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

मेक्सिको के असैन्य सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि यह दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको में हुई जो टोलुका हवाई अड्डे से तीन मील (पांच किलोमीटर) दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है और मेक्सिको सिटी से लगभग 31 मील (50 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है। विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी।

मेक्सिको प्लेन क्रैश: सात शव बरामद

हर्नांडेज ने कहा कि निजी विमान में सवार होने के लिए आठ यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों ने पंजीकरण कराया था लेकिन दुर्घटना के घंटों बाद तक केवल सात शव ही बरामद किए जा सके। उन्होंने बताया कि विमान ने संभवतः एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की थी लेकिन पास की एक दुकान की धातु की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। दुर्घटना की जांच चल रही है।

सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनीज ने ‘मिलेनियो टेलीविजन’ को बताया कि आग के कारण क्षेत्र से लगभग 130 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और अधिकारियों ने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर और अधिक जानकारी जारी की जाएगी।

पढ़ें- अचानक आसमान से हाईवे पर आ गया विमान, ऊपर से कार में मारी टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट पर 228 से अधिक उड़ानें रद्द

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण विभिन्न एयरलाइंस की 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों को दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने सुबह ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लगभग 40 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। इंडिगो सहित अन्य किसी एयरलाइंस ने अपनी रद्द या विलंबित उड़ानों की संख्या साझा नहीं की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हवाई अड्डे पर कुल 228 उड़ानें – 131 प्रस्थान और 97 आगमन – रद्द हुई हैं और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना मिली है।’’ दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने एक बयान में कहा, “हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

पढ़ें- सिडनी शूटिंग को लेकर अब तक क्या-क्या पता चला?

(भाषा के इनपुट के साथ)