आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार माना है कि उसके सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले में मारे गए। मंगलवार को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वायरल वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी को भारत पर खीझ निकालते हुए सुना जा सकता है। इसमें अजहर के परिवार के सदस्य मारे गए थे। साथ ही वह पाकिस्तान के लिए पड़ोसी देशों में लड़ने की बात भी कह रहा है।
कश्मीरी कथित तौर पर 6 सितंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मिशन मुस्तफा सम्मेलन में उर्दू में बोल रहा है। कई बंदूकधारियों के बीच खड़े होकर उसने कहा, “इस देश की वैचारिक और भौगोलिक सीमाओं की रक्षा के लिए, हमने दिल्ली, काबुल और कंधार पर हमला किया और अपना सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया।”
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर सहित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया था कि लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर भारत के हमले में उसके परिवार के 10 सदस्यों और चार करीबी सहयोगियों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल थे।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर एनसीईआरटी का नया मॉड्यूल
अजहर के करीबियों की मौत
बयान में कहा गया है कि इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना के जनरल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारतीय हमलों में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि अप्रैल 2019 से सार्वजनिक रूप से न देखा गया अजहर बहावलपुर में किसी सुरक्षित जगह पर छिपा हुआ है।
ये भी पढ़ें: ‘सिंदूर’ से ‘सियासत’ तक – ऑपरेशन पर जंग