अमेरिकी सांख्यिकी ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2032 तक जिन नौकरियों को खत्म का होने का सबसे ज्यादा खतरा है। उनमें ऐसी भी जॉब शामिल हैं, जिसमें पारंपरिक काम शामिल हैं। हालांकि, यह आंकड़े अमेरिका को लेकर हैं, लेकिन फिर भी यह विश्व को लेकर आईना पेश करते हैं।
कैशियर
जिन नौकरियों में सबसे ज्यादा खतर है। उनमें बैंक आदि में कैशियर का पद है। अनुमान है कि 2032 तक अमेरिका में 3,48000 कम हो जाएंगे।
असिस्टेंट
अधिकारियों के लिए असिस्टेंट का काम करने के लिए लोगों की जरूरत तेजी से घट रही है। इनकी संख्या 2,35,900 तक कम हो सकती है। हालांकि, इसमें लीगल और मेडिकल असिस्टेंट को शामिल नहीं किया गया है।
ऑफिस क्लर्क
ऑफिल क्लर्क का कार्य बहुत आसानी से कंप्यूटर और AI टूल संभाल रहे हैं। 2032 तक हो सकता है कि अमेरिका में क्लर्कों की नौकरियां 1,75,400 तक कम हो जाएं।
कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
चैटजीपीटी जैसे भाषा आधारित AI टूल के जरिए लोग ज्यादा आसानी से और तुरंत सूचनाएं हासिल कर लेते हैं। ऐसे में उन्हें फोन पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सेक्टर में 1,62000 नौकरियां खत्म हो सकती हैं।
असेंबलर
रोबोट अब कार के पुर्जों से लेकर गत्ते के डिब्बों तक की असेंबली का काम संभाल चुके हैं। ऐसे में फैक्ट्री में काम करने वाले असेंबलरों का काम करने वालों की संख्या में साढ़े ग्यारह हजार से ज्यादा की कमी हो सकती है।
अकाउंटिंग और ऑडिटिंग क्लर्क
AI टूल अकाउंटिग का काम इतने अच्छे और तेजी से कर रहे हैं कि आने वाले वक्त में शायद लोगों की जरूरत ही न रहे। यही कारण है कि 8 साल में इनकी नौकरियों में 108300 इतने लोगों की कमी की आशंका है।
ऑफिस सेक्रेटरी
प्रशासनिक कार्यों में मदद के लिए AI और अन्य तकनीकी टूल और तकनीकी टूल तेजी से लोगों की मदद ले रहे हैं। अमेरिका में 2032 तक इनकी संख्या 1,60100 तक कम हो सकती है।
फास्ट फूड कुक
बर्गर और नूडल बनाने के लिए वर्कर की जरूरत कम हो रही है। 2032 तक 1 लाख से ज्यादा नौकरियां कम हो जाएंगी।
सुपरवाइजर
वहीं रीटेल स्टोर में 2032 तक 1 लाख कर्मचारियों की कटौती हो सकती है।