ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए विस्फोट में मरने वालों तादाद 100 से ज्यादा हो गई है और 170 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये धमाके कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान हुए। सबसे पहले ईरानी टेलीविजन ने दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान में पहले और फिर दूसरे विस्फोट की जानकारी दी थी।
एक अधिकारी ने राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि करमान के शहीद कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर लगाए गए दो विस्फोटक उपकरण को दूर बैठकर मॉनिटर किया गया था। ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता बाबाक येक्तापरस्त ने कहा कि 73 लोग मारे गए और 170 घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन ने बाद में कहा कि कम से कम 100 लोग मारे गये हैं. अभी तक किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ईरानी मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो में चारों ओर दर्जनों शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग ज़िंदा बचे लोगों की देखभाल करने की कोशिश कर रहे हैं और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।
अब तक क्या कुछ सामने आया है?
करमन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख रेजा फलाह ने ईरानी टेलीविजन को बताया कि इस कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए गए थे। उन्होंने कहा, “सभी सुरक्षा उपायों के बावजूद वहां एक भयानक आवाज़ सुनी गई। हम अभी भी जांच कर रहे हैं कि आखिर ये कैसे हो गया?” रेड क्रिसेंट के बचावकर्मियों ने समारोह में घायल लोगों की देखभाल और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की याद में जमा हुए थे लोग
अमेरिका द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर किया गया था, आज दक्षिणपूर्वी शहर करमान के शहीद कब्रिस्तान में लोग कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान हुए जुटे थे और तभी यह हमला हुआ।