पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। उस हादसे में अब तक एक यात्री की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब लोधरान रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी, तभी अचानक से वो पटरी से उतर गई और यह हादसा हो गया।
पाकिस्तान में कैसे हुआ ट्रेन हादसा?
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ चैनल ने इस ट्रेन हादसे की पुष्टि कर दी है। बताया गया है कि चार कोच पटरी से उतरे थे, कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया है। लेकिन एक शख्स की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में इस समय इलाज जारी है।
यात्रियों की हालत गंभीर, रेस्क्यू जारी
लोधियाना की डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर लुबना नजीर ने एक बयान जारी किया है। उनके मुताबिक जो यात्री घायल हैं, वहां भी दो की हालत काफी गंभीर है। वैसे अब तक यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान में इतना बड़ा रेल हादसा कैसे हुआ। इतना जरूर है इससे पहले भी भारत के पड़ोसी मुल्क में कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं, कई यात्रियों की जान गई है। कभी प्रशासन की लापरवाही तो कभी पुरानी पड़ती तकनीक इन हादसों के लिए जिम्मेदार मानी गई है।
पाकिस्तान में बाढ़ की मार
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान इस समय भयंकर बाढ़ से भी जूझ रहा है, 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मौसम की मार से भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी पाकिस्तान को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है, कुछ प्रातों में बरसात का दौर जारी रहने वाला है।