बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और मंदिरों पर भीड़ द्वारा हमले की हाल की घटनाओं के संबंध में गिरफ्तार अहम संदिग्ध से सुरक्षा एजंसियां पूछताछ करेंगी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संदिग्ध का नाम इकबाल हुसैन है। इकबाल हुसैन (35) को गुरुवार रात को काक्स बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर कोमिल्ला में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की प्रति रखने का संदेह है।
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान सोशल मीडिया पर ईशनिंदा वाली पोस्ट के बाद गत बुधवार से मंदिरों पर हमलों की घटनाएं देखी जा रही हैं। रविवार देर रात को एक भीड़ ने 66 मकान क्षतिग्रस्त कर दिए और कम से कम 20 मकानों को फूंक दिया।
पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने काक्स बाजार समुद्र तट से कोमिल्ला के इकबाल हुसैन को गिरफ्तार किया है जो एक हफ्ते से चल रही व्यापक साम्प्रदायिक हिंसा का मुख्य संदिग्ध है।’ उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा तथा खुफिया एजंसियां अब हुसैन से पूछताछ करेंगी। पुलिस ने पहले हुसैन को आवारा बताया था। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा जहां अगले कई दिनों के लिए उसे पुलिस की रिमांड में देने का अनुरोध किया जाएगा।
कोमिल्ला में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अदालत उसे हमारी हिरासत में रिमांड पर देने का आदेश देगी और कई अन्य सुरक्षा तथा खुफिया एजंसियां भी उससे पूछताछ करेंगी।’
बांग्लादेश में 13 अक्तूबर को उस समय हिंसा भड़क उठी थी जब इस्लाम की पवित्र किताब कुरान की एक प्रति कोमिल्ला में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू देवी के पैर में रखी मिली थी। बुधवार को पुलिस ने बताया था कि 13 अक्तूबर को शहर के नानुआ दिघिर पार में पूजा स्थल पर ‘कुरान की प्रति रखने’ वाले व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज से पहचान लिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि वह आवारा है जबकि परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बहरहाल, पुलिस ने कहा कि अगर यह दावा सही भी है तो कुछ निहित स्वार्थ वाले लोगों ने हिंसा भड़काने के लिए उसका इस्तेमाल किया होगा।
रोहिंग्या समुदाय में झड़प, छह की मौत
दक्षिणी बांग्लादेश स्थित एक शिविर में शुक्रवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने से छह शरणार्थियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। शिविर की सुरक्षा का काम संभालने वाले सशस्त्र पुलिस बटालियन के कमांडर शिहाब कैसर खान ने बताया कि झड़प काक्स बाजार जिले में हुई, जब एक समूह ने गोलीबारी कर दी, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुईं। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। झड़प किस बात को लेकर हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है।