वेनेजुएला के सांसद निकोलस मादुरो गुएरा संसद के एक सत्र में भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेना ने उनके पिता और देश की प्रथम महिला यानी उनकी मां सिलिया फ्लोरेस को बंदी बना लिया है। गुएरा वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे हैं।
सदन में बोलते हुए मादुरो गुएरा ने वेनेजुएला के नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा जताई। उन्होंने अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के समर्थन की बात कही और अपने पिता समेत सभी अपहृत नेताओं की रिहाई की मांग की।
उन्होंने सीधे अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि मादुरो ने परिवार को मजबूत बनाया है और उनके लौटने तक सभी लोग देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही वे अपने पिता से वेनेजुएला में मिलेंगे।
अपने भावुक संदेश में उन्होंने कहा, “पिताजी मैं आपको बताता हूं, आपने हम सभी को परिवार के सदस्यों को मजबूत बनाया है। जब तक आप वापस नहीं आते, हम अपना फर्ज निभाते रहेंगे। मातृभूमि सुरक्षित है। जल्द ही हम वेनेजुएला में मिलेंगे और परिवार फिर से एक साथ होगा। वेनेजुएला जिंदाबाद, मातृभूमि जिंदाबाद।”
यह भी पढ़ें- हमला हो गया, मादुरो को ‘अगवा’ भी कर लिया… अमेरिका ने बताया वेनेजुएला का भविष्य क्या है
उनका यह बयान उसी दिन आया, जब निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश हुए। वहां उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों से जुड़े आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अब भी वेनेजुएला के नेता हैं।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई देशों और संगठनों ने इसकी आलोचना की है और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन पर सवाल उठाए हैं। इस घटना से लैटिन अमेरिका में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है, जबकि इस संकट के समय वेनेजुएला का नेतृत्व एकजुट नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘मां की कसम खाता हूं…’, मादुरो के बेटे ने ट्रंप और अमेरिका को जमकर सुनाया, बोले- इतिहास बताएगा गद्दार कौन
