आतंकवाद परस्त होने के कई सबूत मौजूद होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। विश्व पटल पर पाकिस्तान का भारत को लेकर एक और झूठ सामने आया है। पाकिस्तान का भारत पर केस करने रही F-16 बनाने वाली कंपनी का दावा झूठा निकला है। पाकिस्तान के ब्यूरोक्रेट्स दान्याल गिलानी ने शुक्रवार 1 मार्च को ट्वीट कर यह दावा किया था कि F-16 फाइटर प्लेन की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत के खिलाफ केस करेगी। भारत का दावा झूठा है कि उसने भारत का एफ-16 मार गिराया है।
पाकिस्तान के इस झूठ की पोल तब खुली जब लॉकहीड मार्टिन के ट्वविटर हैंडल से खुद यह साफ कर दिया गया कि हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा जवाब दान्याल के ट्वीट पर ही दिया गया।अपने बयान से पलटे गिलानी: झूठ फैलाने में नाकाम रहे गिलानी ने कहा हम यह मानते हैं कि हमारे तरफ से गलत बयानबाजी हुई है लेकिन भारत इस बात को साबित करने में नाकाम रहा है कि उसने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया है। भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी गलत है और भारतीय मीडिया सरकार द्वार दी गई गलत जानकारी को लेकर प्रचारित कर रहा है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय वायुसेना ने बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय विंग कमांडर अभिंनदन ने पाकिस्तान के एफ-16 जेट को मार गिराया। साथ ही यह भी बताया गया था कि पाक एयरफोर्स ने भारत के सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने के लिए कई एफ-16 जेट्स भारतीय सीमा में भेजे थे।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मुहम्मद ने ली जिसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और जैश के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा में जेट भेजे जिसें भारतीय वायुसेना के जवानों ने खदेड़ दिया था।