लीबिया का एक घरेलू विमान अगवा कर लिया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को 118 लोगों को लेकर जा रहा राजकीय अफरीकिया एयरवेज का एयरबस ए320 अगवा कर माल्टा में उतारा गया। दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद सभी 111 यात्रियों व क्रू को रिहा कर दिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर किया है जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया था, ”लीबिया के एक घरेलू विमान को संभावित अपहरण के बाद माल्टा डायवर्ट किए जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियां की गई हैं।”माल्टा के पीएम ने बताया कि लीबिया की यह फ्लाइट साभा से त्रिपोली जा रही थी। उन्होंने कहा कि विमान में 111 यात्री सवार थे जिनमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।
विमान के पायलट ने त्रिपाेली के ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि विमान को अगवा करने के बाद उसे वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। अपहरणकर्ताओं ने विमान के क्रू को बताया कि वह गद्दाफी समर्थक है। दोनों अपहरणकर्ताओं से बातचीत की जा रही है।
The #Afriqiyah flight from #Sabha to #Tripoli has been diverted and has landed in #Malta. Security services coordinating operations.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
It has been established that #Afriqiyah flight has 111 passengers on board. 82 males, 28 females, 1 infant.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
65 passengers released so far.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
Further 44 passengers being released.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
Potentially 2 hijackers and some crew members still on board aircraft.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
माल्टा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सारी उड़ानें कटनिया के पलरेमो की तरफ डायवर्ट कर दी गई हैं।
विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।