ईरान में विरोध प्रदर्शन बेहद उग्र रूप ले चुका है। ईरानी शासन इन प्रदर्शनों को काबू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक ईरान में 2500 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच भारत ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
एडवाइजरी में भारत ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ देने की सलाह दी है। ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय को तुरंत हवाईजहाज समेत अन्य साधनों से ईरान छोड़ने का आग्रह किया है।
ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से पीछे न हटने को कहा
ईरान में दिन-ब-दिन हालात और खराब हो रहे हैं। तीन हफ्तों से जारी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से अपने सरकारी संस्थाओं पर कब्जा करने को कहा, साथ ही उनकी किसी भी सूरत में पीछे न हटने की अपील भी की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा भी दिया कि उनके लिए मदद भेजी जा रही है।
दूसरी ओर, ईरानी अधिकारियों ने अमेरिका और इजरायल पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और ईरान को अशांत करने का आरोप लगाया। साथ ही नागरिकों की मौतों के लिए आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अधिक सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहने, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने और यात्रा और पहचान संबंधी डाक्यूमेंट तैयार रखने को कहा है। साथ ही अपने आसपास घट रही घटनाओं पर नजर बनाए रखने का भी आग्रह किया है।
भारतीय दूतावास ने पंजीकृत न होने वाले नागरिकों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। साथ ही किसी भी प्रकार की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है। हेल्पलाइन नंबर है: +989128109115, +989128109109, +989129109102 और +989932179359
पासपोर्ट व अन्य डाक्यूमेंट तैयार रखने की सलाह
एडवाइजरी में कहा गया, “ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने पासपोर्ट और आईडी समेत यात्रा और इमीग्रेशन संबंधी डाक्यूमेंट तैयार रखें। इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।”
आगे कहा, “सभी नागरिक और अधिकारियों को सावधानी बरतना चाहिए और प्रदर्शनस्थलों पर जाने से बचना चाहिए। तेहरान स्थित दूतावास से संपर्क में रहें और स्थानीय मीडिया पर नजर बनाए रखें।”
280 स्थानों पर घातक झड़पें
जानकारी दे दें कि बुधवार को ईरान में महंगाई के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अपने 20वें दिन में प्रवेश कर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के 280 स्थानों पर प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मी की घातक झड़पें हुई हैं।
ईरान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उकसावे वाले बयान से संभावित अमेरिकी हमलों के बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि बढ़ते तनाव के जवाब में एहतियाती रुख अपनाते हुए अमेरिकी ने बुधवार शाम तक पश्चिम एशिया में अपने सबसे बड़े सैन्य अड्डे कतर के अल उदैद एयरबेस को खाली करने की सलाह दी गई थी।
यह भी पढ़ें: 26 साल के इरफान सुल्तानी को फांसी पर लटकाने जा रहा ईरान, ट्रंप बोले- ऐसा किया तो एक्शन लेंगे
