पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सलेह अब्देसलाम के वकीलों का कहना है कि अब वह अपने इस ‘मुवक्किल’ का बचाव नहीं करेंगे । वकील फ्रैंक बेर्टन ने बीएफएम टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘‘हम दोनों ने उसका बचाव न करने का फैसला किया है।’ अपने साथी वकील स्वेन मैरी के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार में बेर्टन ने कहा ‘‘हमें नहीं लगता कि वह बोलेगा और वह चुप रहने के अधिकार का इस्तेमाल करेगा।’ बेर्टन ने कहा ‘‘इस स्थिति में आप हमसे क्या करने की अपेक्षा रखते हैं। हमने शुरू से ही कहा है … कि अगर हमारा मुवक्किल खामोश ही रहेगा तो हम उसका बचाव छोड़ देंगे।’ मैरी ने कहा ‘‘जब आपके अंदर जेल के सामाजिक दौरे करने का अहसास होता है तब फैसला करना पड़ता है।’

अप्रैल में अब्देसलाम को बेल्जियम से फ्रांस स्थानांतरित किया गया और तब से सवालों के जवाब देने से इंकार करता रहा है। माना जाता है कि जेल में अपनी कोठरी की चौबीसों घंटे निगरानी होने से वह चिढ़ा हुआ है। चार माह तक फरार रहने के बाद अब्देसलाम को 18 मार्च को ब्रसेल्स के समीप मोलेनबीक से गिरफ्तार किया गया। उसकी परवरिश इस्लामिक चरमपंथ का गढ़ माने जाने वाले मोलेनबीक में ही हुई है। हमले के बाद फ्रांस में इस्लामी हिंसा को लेकर बहस तेज हो गई है।

उसे आतंकवाद के आरोपों का सामना करने के लिए 27 अप्रैल को फ्रांस स्थानांतरित किया गया था। जांचकर्ताओं को पेरिस के बार, रेस्तरां, कन्सर्ट हॉल और राष्ट्रीय स्टेडियम में किए गए हमलों में अब्देसलाम की वास्तविक भूमिका का पता अभी लगाना है। पिछले साल नवंबर में हुए इन हमलों में 130 लोगों की जान चली गई थी। पेरिस हमले के बाद भी यूरोप में कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले कुछ सालों  में यूरोप से कई किशोर-किशोरियों आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया या इराक चले गए।