Lashkar-e-Taiba terrorist Saifullah Khalid Killed: लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर हो गया है, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार मौत के घाट उतार दिया है। भारत में भी कई आतंकी हमलों में वो शामिल था। लंबे समय से पाकिस्तान में छिपकर ही वो अपने आतंकी नेटवर्क को मजबूत कर रहा था। भारत की एजेंसियों को भी उसकी तलाश थी, अब रविवार को अज्ञान हमलावरों ने उसे मार डाला है।

सैफुल्लाह का मरना बड़ी बात क्यों?

जानकारी के लिए बता दें कि सैफुल्लाह भारत पर हुए कई हमलों में शामिल रहा है। यहां भी सबसे बड़ा तो 2006 में नागपुर के संघ मुख्यालय पर हुआ हमला था। उस हमले के दौरान आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे, उनके पास एके 56 से लेकर आरडीएक्स तक मिला था। तब पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। वैसे 2008 में यूपी के रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर भी आतंकी हमला हुआ था, बेंगलुरू में भी इसी आतंकी ने साजिश रची थी।

PAK का ऑपरेशन जिब्राल्टर

कौन है सैफुल्लाह खालिद?

सैफुल्लाह की बात करें तो वो लश्कर का ऑपरेटिव था, भारत में कई हमलों की जिम्मेदारी उसे दी गई थी। उस जिम्मेदारी के बाद भी सैफुल्लाह नेपाल भाग गया था, वहां से उसने भारत पर कई आतंकी हमले करवाए। उसने अपने टेरर बेस को नेपाल में काफी बड़ा बना लिया था। बाद में जब सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला, उसे पकड़ने की तैयारी हुई, लेकिन तब तक वो वापस पाकिस्तान भाग गया। सैफुल्लाह को लेकर यह जानकारी भी मिल रही है कि वो नेपाल में भी अलग-अलग नामों से रहा करता था, फर्सी दस्तावेज उसने बनवा रखे थे।

भारत का ऑपरेशन सिंदूर

वैसे पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में कई आतंकी ढेर हुए हैं। हाल ही में तो भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क को तबाह कर दिया थ। कुल 9 ठिकानों को निशाने पर लिया गया और लश्कर से लेकर जैश तक, कई संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ। भारत सरकार ने बताया है कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया। बाद में जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की तो उसे अपने कई महत्वपूर्ण एयरबेस पर भी भयंकर नुकसान झेलना पड़ा, भारत की ब्राह्मोस मिसाइल ने सबकुछ तबाह किया।

ये भी पढ़ें- आजादी के तुरंत बाद जब भारत को मिला धोखा