अमेरिकी दक्षिण कोरिया की सेना के साथ अभ्यास में जुटा है। उसका कहना है कि ये एक रूटीन कार्यवाही है। लेकिन उत्तर कोरिया को लगता है कि अमेरिका का ये कदम देर सवेर उसके लिए ही खतरा बनने वाला है। लिहाजा किम जोंग उन ने हथियारों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हथिय़ार बनाने वाले कारखानों का दौरा किया। उन्होंने मिसाइलों व अन्य हथियारों के उत्पादन को तेज करने का आदेश दिया। किम के यह आदेश देने से कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू किए थे, जिन्हें उत्तर कोरिया अपने लिए खतरे के तौर पर देखता है।

रूस के साथ उत्तर कोरिया की नजदीकी अमेरिका को नहीं लग रही अच्छी

किम का हथियारों के उत्पादन को प्रोत्साहन देना इस वजह से भी अहम है, क्योंकि अमेरिका को लगता है कि रूसी रक्षा मंत्री ने अपने देश को और हथियार बेचने के संबंध में उत्तर कोरिया से हाल में बात की थी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि किम ने शुक्रवार और शनिवार को सामरिक मिसाइलों, लॉन्चिंग पैड्स, बख्तरबंद वाहनों और तोपखाने के गोले बनाने वाली फैक्टरियों का दौरा किया।

हथियारों के कारखानों में पहुंचा तानाशाह, कहा- तेज करें उत्पादन

केसीएनए ने कहा कि किम ने मिसाइल फैक्टरी का भी दौरा किया। उन्होंने उत्पादन क्षमता को टॉप गियर में डालने को कहा, ताकि फैक्टरी सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर मिसाइलों का उत्पादन कर सके।

किम ने कहा कि युद्ध की तैयारियों का स्तर हथियारों पर निर्भर करता है। यह फैक्टरी उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी की युद्ध संबंधी तैयारियों को तेज करने में एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाती है। इसमें कहा गया है कि किम ने मिसाइल लॉन्च ट्रकों के निर्माण को भी तेज करने को कहा। केसीएनए ने कहा कि किम ने एक नया लड़ाकू बख्तरबंद वाहन भी चलाया।