उत्तर कोरिया (North Korea) ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से दो और बैलिस्टिक मिसाइलें (ballistic missiles) लॉन्च कीं। वहीं इस मिसाइल टेस्ट पर तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा “फायरिंग रेंज” के रूप में पैसिफिक का उपयोग अमेरिकी सेना (U.S. forces) के व्यवहार पर निर्भर करेगा। इससे दो दिन पहले शनिवार को उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी से जापान (Japan) के करीब समुद्र में लंबी दूरी की मिसाइल दागी थी।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया (North Korea state media) ने पुष्टि की कि उसने 395 किमी (245 मील) और 337 किमी (209 मील) दूर के लक्ष्यों को लक्षित करते हुए एक मल्टीप्ल रॉकेट लॉन्चर से दो मिसाइल दागे। उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी (North Korea KCNA state news agency) ने कहा, “इस मिसाइल टेस्ट से हम दुश्मन देश के हवाई क्षेत्र को भेदने में सक्षम होंगे।”

विश्लेषकों ने कहा कि किम जोंग की बहन किम यो जोंग द्वारा पैसिफिक के उत्तर कोरियाई फायरिंग रेंज (North Korean firing range) होने की चेतावनी संभवतः अमेरिकी क्षेत्र गुआम की दिशा में और अधिक मिसाइल दागने की योजना का संकेत दे सकती है। जापान के रक्षा मंत्रालय (Japan defence ministry) ने कहा कि सोमवार को लगभग 2200 GMT पर लॉन्च की गई दो मिसाइलें लगभग 100 किमी और 50 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचीं थीं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उन्होंने परीक्षणों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक का अनुरोध किया है। वहीं दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय (South Korea foreign ministry) ने ICBM और मिसाइल परीक्षणों पर उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों से जुड़े चार व्यक्तियों और पाँच संस्थाओं पर प्रतिबंधों की घोषणा की है।

बता दें कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपनी राजधानी से जापान के करीब समुद्र में लंबी दूरी की मिसाइल दाग दी थी। दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास की घोषणा पर उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई धमकी के एक दिन बाद यह संदिग्ध मिसाइल दागी गई थी। वहीं अब अमेरिका ने साउथ कोरिया के साथ चल रहे संक्युत हवाई अभ्यास के बाद उसने जापान के साथ भी संयुक्त हवाई अभ्यास की घोषणा की है। शनिवार को दागी गई मिसाइल ने 5,700 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजरते हुए करीब 900 किलोमीटर की दूरी तय की थी।