Kenya Fire School Dormitory: केन्या की राजधानी नैरोबी में एक स्कूल के हॉस्टल लगने से 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओनयांगो ने कहा कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में गुरुवार रात आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कारणों की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
केन्याई बोर्डिंग स्कूलों में आग लगना कोई असामान्य बात नहीं है, अक्सर ऐसी घटनाएं उन स्कूलों में होती हैं जहां छात्र अधिकतम समय तक पढ़ाई करने के लिए रुकते हैं। कुछ घटनाएं छात्र विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी हुई हैं। उदाहरण के लिए, 2017 में भी नैरोबी के एक हाई स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी।